Instagram से जुड़ी टॉप 20 बाते जो आपको हैरान कर देंगी
Instagram ( इंस्टाग्राम )
दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूं अपनी शानदार फोटो फिल्टर के लिए पहचाने जाने वाली फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन Instagram बारे में जिसने के लोगों के फोटो को शेयर करने का तरीका ही बदल दिया। Instagram आम लोगों के साथ-साथ सिलेब्रिटीज को भी काफी पसंद है। और महज 7 साल के अंदर ही Instagram लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है।
Instagram की खास बात यह है कि फोटो शेयर करते समय आप इसकी फिल्टर्स को यूज कर सकते हैं जिस से कि आपकी मनपसंद फोटोस और भी आकर्षक हो जाती है। साथ ही आप अपनी फोटोस में जियो टैग से अपनी लोकेशन बता सकते हैं। और इन सबके अलावा भी Instagram के माध्यम से छोटी वीडियोस को भी शेयर किया जा सकता है।
जिससे कि अगर आप एक Instagram यूजर हैं तो बखूबी जानते होंगे । लेकिन क्या आपको पता है कि instagram को burbon नाम के एक प्रोजेक्ट के साथ स्टार्ट किया गया था और इस प्रोजेक्ट को शुरू करने वालों का नाम था kevin systrom और माइक था। ये दोनो एक अच्छे दोस्त थे। यह भी फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ था । लेकिन फोटोग्राफी में यह application काफ़ी कॉम्प्लिकेटेड था।
![]() |
Kevin systrom |
क्या आप जानते है instagram किसने बनाया था/ Did you know that who invented the Instagram.
अगर आप लोग से पूछ लिया जाए कि फेसबुक किसने बनाया था तो आप लोग में से करीब 90% लोग का जवाब सही रहेगा कि मार्क ज़ुकेरबर्ग ने बनाया लेकिन अगर आप लोग से यह पूछ लिया जाए की instagram किसने बनाया था तो आप लोग में से कई लोग यही बोलेंगे कि वह भी तो मार्क जुकरबर्ग ने बनाया था लेकिन आपका यह उत्तर बिल्कुल ही गलत है।
Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हर रोज करीब 1 मिलियन सॉन्ग फोटो शेयर किए जाते हैं। और इसे बनाने वालों का नाम है Kevin systrom और माइक दोनों ने मिलकर एक वेबसाइट बनाई थी जिसे बाद में उसे एंड्रॉयड फोन में यूज करने के लिए बनाया गया। 5 मार्च 2010 में इस वेबसाइट को मनाया गया था। क्या आप लोग जानते है अबतक instagram पर 30 मिलियन फोटोस अपलोड हो चुकी है।
दोस्तों आपको यह सुनकर हैरानी जरूर होगी कि इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा अकाउंट इंस्टाग्राम का ही है। और इसके करीब 382 मिलियन फॉलोअर्स है। और दूसरे नंबर पर विश्व के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर रोनाल्डो का नाम आता है। लेकिन instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स कैंडियन सिंगर justin Biber के हैं।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी मुझे आशा है कि हमारा यह Instagram के बारे में यह पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा ।दोस्तो आप में से कौन कौन Instagram चलाता है हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद
Post a Comment